
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क शाहजहांपुर : शुक्रवार को ऑल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट की ओर से भव्य पत्रकार एक्शन रैली निकाली गई, जिसमें 250 से अधिक पत्रकारों ने भाग लिया। यह रैली हरदोई बाईपास चौराहे से शुरू होकर केरूगंज, चौक, कच्चा कटरा, घंटाघर होते हुए टाउन हॉल स्थित शहीद पार्क पहुंची। वहां मुख्य अतिथि रवींद्र मिश्रा और कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी ने शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।
इसके बाद रैली सदर बाजार, खिरनीबाग मैदान, अंटा चौराहा होते हुए अटल ऑडिटोरियम पहुंची, जहां मुख्य अतिथि का शाल और माला पहनाकर भव्य सम्मान किया गया। रवींद्र मिश्रा ने कहा कि ऑल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट संगठन अब देश का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन बन गया है, जिसमें 5000 से अधिक पत्रकार शामिल हो चुके हैं।
अनुराग सारथी ने कहा कि पत्रकार समाज की महत्वपूर्ण कड़ी हैं, जिन पर भारी दबाव रहता है। उन्होंने आपसी एकता बनाए रखने और पत्रकारों के अधिकारों के लिए संगठन की प्रतिबद्धता दोहराई।
इस मौके पर सभी पत्रकारों को सम्मानित कर उपहार प्रदान किए गए। संगठन के जिलाध्यक्ष अरविंद त्रिपाठी ने कार्यक्रम में शामिल सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुमित दीक्षित, जगराम सिंह, राजू कनौजिया, गोविंद वीर सिंह, फूलचंद्र वर्मा, डीपी भारद्वाज, धीरज गुप्ता, दिनेश सिंह, दिनेश मिश्रा, गौरव पाल, सोनू शर्मा, अभिषेक राय, पारुल मिश्रा, सत्येंद्र मौर्य, सुधीर सिंह, वीनू सिंह समेत कई पत्रकार उपस्थित रहे।