• December 4, 2025
  • Seemamaurya
  • 0

रूसी राष्ट्रपति Vladimir Putin गुरुवार शाम दिल्ली पहुंच गए, जहाँ प्रधानमंत्री Narendra Modi ने उन्हें राजधानी के पालम एयरपोर्ट पर व्यक्तिगत रूप से रिसीव किया। भारत-रूस के लिए यह पल ऐतिहासिक माने जा रहे हैं।  एयरपोर्ट पर पुतिन और PM मोदी में गजब बॉडिंग देखने को मिली जिसकी फोटो व वीडियो भी तेजी से वायरल हो रही है। यह दौरा रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पुतिन का भारत का पहला दौरा है।4–5 दिसंबर 2025 के लिए तय किया गया यह दौरा, दोनों देशों के बीच वार्षिक शिखर सम्मेलन (23rd India-Russia Annual Summit) के तहत हो रहा है। दिल्ली आगमन से पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने राजधानी में सुरक्षा का कड़ा इंतज़ाम किया। एनएसजी कमांडो, दिल्ली पुलिस, ड्रोन और कई सुरक्षाबिंदुओं के साथ 5-स्तरीय सुरक्षा नेटवर्क सक्रिय किया गया। इस दौरान, दोनों देशों के बीच रक्षा, ऊर्जा, व्यापार और रणनीतिक साझेदारी से जुड़े कई समझौतों पर बातचीत की उम्मीद है   विशेष रूप से रक्षा सौदे, ऊर्जा आपूर्ति, और आर्थिक सहयोग चर्चा में हैं। भारत-रूस के इस दौरे को 25 साल पुरानी रणनीतिक साझेदारी की एक नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है, जो बदलते वैश्विक भू-राजनीतिक माहौल में दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *