राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
बिलग्राम। कस्बे में धूमधाम से कांवड़ यात्रा निकाली गई। यात्रा में सैकड़ों शिवभक्त शामिल रहे। विभिन्न मार्गो से गुजरी यात्रा का लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। यात्रा में भजनों पर शिवभक्त झूमते नजर आए।
यात्रा का शुभारंभ बाबा मंशानाथ शिव मंदिर से शुरू हुई। सबसे पहले भगवान भोले का पूजन किया गया। नगर के सांडी रोड से होते हुए यात्रा चौराहा बस स्टॉप पहुंची। जहां पर आसपास के गांवों में रहने वाले शिवभक्त भी यात्रा में शामिल हो गए। यात्रा में शामिल झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। चौराहा बस स्टाप पर लखनऊ से आये संत एवं आध्यात्मिक चिंतक डॉ विवेक तागङी भी यात्रा मे शामिल हुए। जिनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया इसके बाद यात्रा सदर बाजार होते हुए कन्नौज के लिए रवाना हो गई। इस दौरान शिवभक्त थिरकते नजर आए। बिलग्राम मे धूमधाम से कांवर यात्रा निकाली गयी।यात्रा मे बङी संख्या मे लोग शामिल रहे। पालिकाध्यक्ष अनिल राठौर और नीरज सिंह आदि ने फूल बरसाकर यात्रा का स्वागत किया।