राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क

हरदोई। श्री राधा कृपा धर्मात्मा सेवा संस्थान की ओर से  आयोजित हो रही श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा बड़ा चौराहा मंदिर से निकाली गई। रास्ते में धर्म प्रेमियों ने शोभायात्रा का स्वागत किया। इसके बाद कर्म योगी संत परम पूज्य बच्चा बाबा जी महाराज के सानिध्य में सभी लोगों में मंदिर परिसर में बैठकर पूजन किया इस अवसर पर कथा के मुख्य यजमान हरिनाथ सिंह व उनकी धर्मपत्नी अर्चना सिंह ने संत श्री बच्चा बाबा जी महाराज और बीना सिंह माताजी के अलावा परम पूज्य व्यास ओम जी महाराज का तिलक किया। पूजन और अर्चन करवा रहे कथा के शास्त्री पंडित अतुल कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा वेद मित्रों के साथ पूजन अर्चन कराया गया। शोभायात्रा से पूर्व हुए इस पूजन में कथा के आयोजक व संयोजक संजीव श्रीवास्तव भी परिवार के साथ मौजूद रहे। जिसमें वृंदावन बिहारी लाल श्रीवास्तव, राजीव, रीना श्रीवास्तव, सारिका श्रीवास्तव, लकी श्रीवास्तव, उत्तम श्रीवास्तव, आयुष श्रीवास्तव, सुनैना श्रीवास्तव, कार्तिकेय सिंह, कृष्ण गुप्ता, दीपक गुप्ता, मीना गुप्ता, उत्तम श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, रतन प्रसाद श्रीवास्तव और चंद्र प्रकाश सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 




शहर की प्रमुख समाज सेविका सुहाना जैन व भारतीय जनता पार्टी की सदस्य शोभना सिंह के अलावा कई गणमान्य महिला पुरुष शोभा यात्रा में शामिल हुए। इसमें मुख्य रूप से बाबा जी के अनन्य भक्त संतोष मिश्रा, प्रियांशु मिश्रा, नैना मिश्रा समेत अन्य भी शामिल रहे। शोभायात्रा बड़ा चौराहा से शुरू होकर लखनऊ रोड स्थित संत श्री बच्चा बाबा जी महाराज के आश्रम पर पहुंची। जहां ढोल नगाड़ों के बीच शोभायात्रा पर भक्तजन तिलक रहे थे। वहां पहुंचने से पूर्व मनीष चतुर्वेदी गजानन सेवा समिति के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी अशोक सिंह लाल के द्वारा अपने साथियों सहित शोभायात्रा का स्वागत किया गया। साथ ही महाराज बच्चा बाबा जी को माल्यार्पण कर पुष्प वर्षा भी की गई।



 इस मौके पर राष्ट्रीय प्रस्तावना समाचार पत्र के संपादकीय सलाहकार कन्नौज से आए दिनेश दुबे द्वारा सभी भक्तजनों को इत्र वितरित की गई। इस मौके पर स्टेट कोऑर्डिनेटर विपिन सोनी के अलावा राघवेंद्र मिश्रा, पत्रकार संजय सिंह सहित सुनैना श्रीवास्तव, निकिता श्रीवास्तव, जूली सिंह, वैदेही सिंह, बबलू सिंह चौहान, अनिल भगत भी मौजूद रहे। कथा के प्रथम दिवस महाराज जी ने निराकार से सरकार के तत्व की विवेचना की। इस मौके पर राम प्रकाश शुक्ला जी के अलावा सुशील चंद्र शुक्ला जी के द्वारा महाराज जी का स्वागत और बंधन किया गया यह कथा आगामी 29 तारीख तक दोपहर तीन से शाम छह बजे तक चलेगी। कथा के दौरान कथा अभ्यास और भजन गायिका पूर्णिमा सिंह का भी भजन सुनने को मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार और कार्यक्रम के संयोजक संजीव श्रीवास्तव ने किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *