राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
शाहजहांपुर। जिले की प्रसिद्ध भोले की बारात बड़े धूमधाम से निकाली गई। हिन्दू भवन से बारात का शुभारंभ हुआ। जो चौक कोतवाली, चित्रा टॉकीज, कच्चा कटरा मोड़, मालखाना मोड़़, घंटाघर, बहादुरगंज से टाउनहाल के रास्ते बाबा विश्वनाथ मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। इसके बाद मंदिर परिसर में भोलेनाथ व मां पार्वती का विवाह संपन्न हुआ।
इस दौरान बाराती बने भक्त जमकर शिव भजनों पर झूमे। इसके अलावा भोेले की बारात में शिव रूप के साथ राधा कृष्ण, नंदी पर सवार शिव, गणेश भगवान, नारायण आदि की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। बारात के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर वैधराज, किशन, नरेद्र त्यागी, विजय प्रकाश, आरती सिंह, नीरा त्यागी, रेखा, प्रशंसा, प्रीत किन्नर, राजकमल वाजपेई, विनय अग्रवाल, अंकुर, नरेंद्र मिश्रा, चिनमय त्यागी, सुनील तिवारी, राजीव कुमार, योगेन्द्र, किशन त्यागी, रजत सिंह, पीयूष मिश्रा, कार्तिक त्यागी, प्रणव त्यागी और विजेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।