
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क गोला गोकर्णनाथ खीरी : बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल गोला में स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के भव्य प्रांगण में चल रहे , स्थापत्य वास्तु ज्ञान यज्ञ कथा एवं सत्संग के समापन दिवस के अवसर पर हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। उत्तराखंड से आये आचार्य हिमांशु डौंडियाल, धीरेन्द्र डौंडियाल, विपिन भट्ट, विकास भदूला, मयंक उपाध्याय द्वारा मुख्य यजमान युनिट हेड जितेन्द्र सिंह जादौन व उनकी पत्नी श्रीमती सीमा सिंह से हवन पूजन प्रारंभ कराया। इस अवसर पर अवनि पांडेय,पी एस चतुर्वेदी,पी सी गुप्ता,आर के मिश्रा, संदीप कटियार, अखिलेश सिंह, राहुल मिश्रा, सतीश श्रीवास्तव, रितेश दुवे, पवनश्यांमडीवाल,गिरजा शंकर सहित सैकड़ों लोगों ने हवन कुंड में आहुति डाली। इसके पश्चात युनिट हेड ने कन्याओ को भोजन करा कर दक्षिणा भेंट कर आशीर्वाद लिया, तत्पश्चात विशाल भंडारे में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।