राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल की आराध्या शुक्ला ने आईआईटी कानपुर के निर्देशन में हुई आल इंडिया टैलेंट सर्च परीक्षा में लखनऊ का मान बढ़ाया हैै।
इस प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में पूरे प्रदेश से एकमात्र आराध्या शुक्ला को ही विजेता बनने का गौरव हासिल हुआ। उन्होंने गणित, विज्ञान, रीजनिंग और जनरल नालेज समेत अन्य विषयों पर शानदार प्रदर्शन किया। आईआर्ईटी कानपुर की ओर से आराध्या को प्रशस्ति पत्र व विभिन्न उपहार देकर सम्मानित किया गया। प्रबंधक प्रोफेसर गीता गांधी किंगडन ने छात्रा को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।




















































































