IND vs NZ 3rd T20, भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा टी20, India vs New Zealand T20 Records, Abhishek Sharma Fastest Fifty, Suryakumar Yadav Captaincy, Team India T20 Series Win, Guwahati T20 Match, Cricket News Hindi,अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी, Abhishek Sharma Fast Fifty Image, Suryakumar Yadav Batting Photo, IND vs NZ 3rd T20 Highlights, India vs New Zealand Cricket Photo,#INDvsNZ, #INDvsNZ3rdT20, #TeamIndia, #CricketNewsIndia, #GuwahatiT20, #AbhishekSharma, #SuryakumarYadav, #T20Records, #SportsNews,

“IND vs NZ 3rd T20 में भारत ने न्यूजीलैंड को 10 ओवर में हराकर इतिहास रच दिया। अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक पारियों से टीम इंडिया ने पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी की।

हाइलाइट्स :

  • भारत ने तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया
  • 154 रन का लक्ष्य 10 ओवर में हासिल
  • अभिषेक शर्मा की 14 गेंदों में फिफ्टी
  • लगातार 11वीं टी20 सीरीज जीतकर पाकिस्तान की बराबरी
  • घर पर भारत की लगातार 10वीं टी20 सीरीज जीत

गुवाहाटी। IND vs NZ 3rd T20 में टीम इंडिया ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसने क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया। गुवाहाटी में खेले गए पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को महज 10 ओवर में 8 विकेट से हराकर सीरीज पर 3-0 की अजेय बढ़त बना ली।

न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 154 रन के लक्ष्य को भारत ने सिर्फ 10 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस धमाकेदार जीत के हीरो रहे अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव, जिनकी तूफानी बल्लेबाजी के सामने कीवी गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए।

अभिषेक-सूर्या की विस्फोटक बल्लेबाजी

अभिषेक शर्मा ने महज 14 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर इतिहास रच दिया। उन्होंने 20 गेंदों में 68 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 340 का रहा।
वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी 26 गेंदों में 57 रन बनाए और 219 की स्ट्राइक रेट से टीम को रिकॉर्ड जीत दिलाई।

पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी

IND vs NZ 3rd T20 जीत के साथ भारत ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली।
टीम इंडिया ने लगातार 11वीं टी20 सीरीज जीतकर पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

लगातार सबसे ज्यादा टी20 सीरीज जीत

  • 11 – भारत (2024-2026)
  • 11 – पाकिस्तान (2016-2018)
  • 7 – भारत (2017-2018)
  • 6 – भारत (2019-2021)

सबसे तेज 150+ रन का टारगेट चेस

भारत ने 154 रन का लक्ष्य 60 गेंद शेष रहते हासिल किया, जो कि किसी भी टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ सबसे तेज 150+ रन चेस है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम था, जिन्होंने 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 37 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल किया था।

इसके साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ यह किसी भी लक्ष्य का सबसे तेज पीछा भी बन गया।

घर में टी20 में भारत का दबदबा

इस जीत के साथ भारत ने घर पर लगातार 10वीं टी20 सीरीज जीत ली है।
टीम इंडिया 2022 से अब तक अपने घर में एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है।

घर पर लगातार सबसे ज्यादा टी20 सीरीज जीत

  • 10 – भारत (2022-26)
  • 8 – ऑस्ट्रेलिया (2006-10)
  • 7 – भारत (2019-22)
  • 5 – पाकिस्तान (2008-18)

अभिषेक शर्मा का ऐतिहासिक अर्धशतक

अभिषेक शर्मा की 14 गेंदों में फिफ्टी टी20 इंटरनेशनल में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है।
पहले स्थान पर अभी भी युवराज सिंह हैं, जिन्होंने 2007 में 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।

टेस्ट प्लेइंग कंट्री के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी

  • 12 गेंद – युवराज सिंह vs इंग्लैंड (2007)
  • 14 गेंद – अभिषेक शर्मा vs न्यूजीलैंड (2026)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *