राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्र्क।
शाहाबाद-हरदोर्ई। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद भी कुछ अधिकारी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। अधिकारियों की हरकतों से विभाग की साख को बट्टïा लग रहा है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई के शाहाबाद क्षेत्र में।
जहां पर बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात खंड शिक्षाधिकारी अनिल झा अपनी मेज पर दोनों पैर रखकर आराम करते नजर आए। हालांकि इस दौरान वह फोन पर किसी से बात कर रहे थे और उनके सामने बैठे लोग भी अपने फोन पर व्यस्त थे। उनके बैठने का अंदाज ही उनकी दबंगई की गवाही दे रहा था। यह बात दीगर है कि किसी ने उनकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसके बाद लोगों ने अपने प्रतिक्रिया जाहिर करनी शुरू कर दी। अब देखना यह है कि विभागीय जिम्मेदारी अधिकारी बीईओ के बैठने की इस फिल्मी स्टाइल पर क्या कार्रवाई करते हैं।

































































































