
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई(माधौगंज ) : विद्यालयों में सत्रांत समाप्त होने पर परीक्षा फल वितरण किया गया। बेहतर अंक पाने वाले बच्चों को मेडल,शील्ड व साइकिल दी गई।उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिले नजर आए।
ब्लाक की ग्रामपंचायत दौलतयारपुर के एल एस पब्लिक स्कूल में शनिवार को कक्षा एक से पांच की परीक्षा संम्पन होने पर विद्यालय के होनहार बच्चो को ,परीक्षा में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को परीक्षा फल वितरण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मायाप्रकाश अग्निहोत्री,डॉक्टर प्रदीप कुमार प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र व डायरेक्टर सोनल सिंह ने प्रथम स्थान पाने वाली श्रेयांजली पटेल व द्वतीय स्थान पाने वाली अंकिता को साइकिल की चाबी देकर सम्मानित किया। वहीं कक्षा में तृतीय चतुर्थ स्थान पाने वाले बच्चो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार फूलमती मॉ सरस्वती विद्यामन्दिर,एनडीआरएन विद्यालय, सरस्वती शिशुमन्दिर, आदि विद्यालय में बच्चो को अंकपत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। इस मौकेपर विद्यालय के शिक्षक व शिक्षकाए व अभिभावक गण मौजूद रहे।