राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ विजन के तहत उत्तर प्रदेश को AI और IT हब बनाने की दिशा में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी लखनऊ ने ‘UP AI Synergy Conclave 2025’ का आयोजन किया। इस दो दिवसीय सम्मेलन में नीति-निर्माता, AI विशेषज्ञ, उद्योग जगत के दिग्गज और शिक्षाविद शामिल हुए।
कार्यक्रम में यूपी के कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल और राज्यसभा सांसद व चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू मौजूद रहे। संधू ने कहा, “AI में निवेश करने वाले ही भविष्य में सर्वश्रेष्ठ बनेंगे।” इस अवसर पर विश्वविद्यालय ने कई टेक कंपनियों के साथ एमओयू साइन किए, जिससे छात्रों को कौशल विकास, प्लेसमेंट और स्टार्टअप इनक्यूबेशन का लाभ मिलेगा।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा, “₹2500 करोड़ के निवेश से लखनऊ में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का नया कैंपस यूपी के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका देगा।”
सम्मेलन में विशेषज्ञों ने AI में भारत की अग्रणी भूमिका पर चर्चा की और कहा कि यह इनोवेशन और उद्योग-शिक्षा सहयोग को बढ़ावा देगा। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी लखनऊ अपने AI-सक्षम कैंपस के जरिए भारत के शिक्षा क्षेत्र को नया आयाम देने की दिशा में अग्रसर है।


















































































