राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क रायबरेली : उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, लखनऊ के कृषि सहकारी प्रशिक्षण संस्थान (ACSTI) द्वारा अनुमोदित वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जिला सहकारी बैंक, रायबरेली में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।
“व्यवसाय विकास योजना एवं विश्व की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना” विषय पर आयोजित इस प्रशिक्षण में बी-पैक्स के अध्यक्षों व संचालकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ACSTI के संकाय सदस्य श्री अतुल चंद्र पाठक, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता श्री राम सागर चौरसिया, सचिव एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री बृजेश विश्वकर्मा और श्री रंगन्जय सिंह उपस्थित रहे।
सत्र में सहकारी समितियों के व्यवसाय विकास योजना (BDP) और अन्न भंडारण योजना से जुड़े अहम पहलुओं पर चर्चा हुई। सचिव एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके तहत निरंतर सहकारी प्रशिक्षण और संगोष्ठियों का आयोजन किया जाता रहेगा।































































































