CMS Student Viaan Pardeshi won gold in National Astronomy Olympiad

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम द्वितीय कैंपस के कक्षा-4 के छात्र विआन परदेशी ने नेशनल एस्ट्रोनॉमी एंड स्पेस ओलंपियाड (एन.ए.एस.ओ.) में गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस प्रतिष्ठित ओलंपियाड का आयोजन शैक्षिक संस्था नावार्स एजूटेक एवं स्टार क्वेस्ट प्लैनेटेरियम के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि इस ओलंपियाड में देशभर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया, लेकिन कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच विआन ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का परिचय देते हुए गोल्ड मेडल अर्जित किया। अब वह ओलंपियाड के अगले राउंड में प्रतिभाग करेगा। आयोजकों ने उसकी बहुमुखी प्रतिभा की सराहना करते हुए ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सी.एम.एस. प्रबंधक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने विआन की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

खन्ना ने कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं वैश्विक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। पूरे वर्ष विभिन्न विषयों पर अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं, जिससे छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। इन्हीं प्रयासों की बदौलत सी.एम.एस. के छात्र राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *