District Magistrate reviews preparations for board exams, orders strict ban on copying

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : आगामी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 को लेकर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में रसखान प्रेक्षागृह में प्रशिक्षण बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को परीक्षा संबंधी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि परीक्षा को शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएं। परीक्षा केंद्रों पर नकल को पूरी तरह रोका जाए और केवल निष्ठावान एवं ईमानदार कार्मिकों की तैनाती की जाए। केंद्रों पर एक ही प्रवेश द्वार खुला रहेगा और सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता सुनिश्चित की जाएगी। किसी भी अनियमितता की स्थिति में केंद्र व्यवस्थापक की जवाबदेही तय होगी।

बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुंद प्रसाद ने बोर्ड के निर्देशों की जानकारी दी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

4o

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *