राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। आशियाना परिवार लखनऊ की ओर से श्री जगदंबेश्वर महादेव ’शिव’ मंदिर आशियाना कालोनी में 20वां सामूहिक महारुद्राभिषेक महोत्सव तथा विशाल भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 11 अगस्त को होगा। दोपहर चार बजे महारूद्राभिषेक का कार्यक्रम शुरू होगा।
अध्यक्ष आरडी द्विवेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य सहयोग अंजू सतीश सिंह, विनोद कुमार रतड़ा व डॉ शंकर चटर्जी का रहेगा। कार्यक्रम सलाहकार में भाग्योदय फाउंडेशन के चेयरमैन राम महेश मिश्रा, समाजसेवी पंडित किशोर चतुर्वेदी, लोकगायिका शीलू श्रीवास्तव और प्रबंध कार्यकर्ता किरन पांडे शामिल हैं। जबकि आईपीएस देवेश पांडेय, वीरेंद्र प्रधान, कर्नल एके जग्गी, अशोक सिंह रघुवंशी, पूर्व पार्षद राजेंद्र पांडेय, एके शुक्ला, अशोक अवस्थी, रमेश शुक्ल व दुर्गेश कुमार पांडेय भी सहयोगी टीम में शामिल हैं। जबकि कार्यक्रम के संरक्षकगण सेवानिवृत्त आईएएस वीरेश्वर सिंह, श्रीकांत गोस्वामी, डॉ यस मुंशी, अनिरूद्ध सिंह, चंद्रेश्वर सिंह, सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, डॉ संजीव अवस्थी, अंजू सिंह रघुवंशी, डॉ साधना जग्गी, विनीता सिंह और शर्मिला सिंह हैं। आयोजन समिति महिला वर्ग में ललित मिश्रा, विजय लक्ष्मी पांडेय, डॉ संध्या सिंह, दीपा दीक्षित, डॉ शिखा द्विवेदी, मधु झा, बविता हवेलिया, रेखा सिंह, प्रीति वार्ष्णेय, कंचन सिंह, सुधा पांडेय, वंदनामणि त्रिपाठी, अनीता तिवारी, ममता सिंह चौहान, इंद्रा अग्रवाल और कुसुम पांडेय शामिल हैं। जबकि आयोजन समिति पुरुष वर्ग में सीपी सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता दया शंकर पांडेय, डॉ जीके शुक्ल, सत्येंद्र कुमार शर्मा, सिद्धार्थ जैन, डीके पांडेय, राकेश यादव, जितेंद्र उपाध्याय, आरटी पांडेय, दिनकर शुक्ल, हनुमान प्रसाद तिवारी, विवेक हवेलिया और पंडित बृजेश तिवारी हैं। आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम काफी धूमधाम से मनाया जाएगा।