राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क

हरदोई।  श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह की शुरुआत 23 अगस्त से होगी। श्री राधा कृपा धर्मार्थ सेवा संस्थान की ओर से 18वें वर्ष इस कथा का आयोजन किया जा रहा है। भागवत कथा के प्रारंभ से पहले 23 अगस्त को कलश पूजन के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा का समापन आवास विकास स्थित रामनगर में कर्म योगी संत परम पूज्य बच्चा बाबा जी महाराज के आश्रम पर होगा। कथा का प्रारंभ 17 वर्ष पूर्व स्मृति शेष श्रीमती मन्नो देवी द्वारा किया गया था। 


तब से लगातार हर वर्ष इस कथा का बड़े स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। इस कथा के मुख्य संरक्षक कर्मयोगी संत परम पूज्य बच्चा बाबा जी महाराज हैं। 23 अगस्त से 30 अगस्त तक होने वाली इस भागवत कथा के समापन पर भंडार होगा। 26 अगस्त को एक भव्य आयोजन के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जो इस कथा का मुख्य आकर्षण है। आपको बताते चलें कि हरदोई जनपद में होने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान में मुख्य यजमान के रूप में राष्ट्रीय प्रस्तावना समाचार पत्र के प्रधान संपादक हरिनाथ सिंह और उनकी धर्मपत्नी अर्चना सिंह सात दिन परीक्षित के रूप में बैठकर कथा का श्रवण करेंगे। इस कथा के मुख्य आयोजक व संयोजक संजीव श्रीवास्तव भी परिवार के इस धार्मिक अनुष्ठान को संपन्न कराने में अपनी सहभागिता निभाएंगे। भागवत कार्यक्रम में यह कथा राष्ट्रीय प्रस्तावना के यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण की जाएगी। जो भक्त स्थान पर न पहुंच पाए उनके लिए यह एक सुखद अवसर होगा कि वह अपने ही घर में बैठकर राष्ट्रीय प्रस्तावना यूट्यूब चैनल पर इस कथा का श्रवण कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *