राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। शिव सत्संग मण्डल लखनऊ के अध्यक्ष सत्संगी राजेश कुमार पांडेय द्वारा लिखित वैदिक अनुनय पुस्तक का विमोचन किया गया। विजय नगर (कृष्णा नगर) में आयोजित विमोचन कार्यक्रम में सेवानिवृत्त आईएएस पूर्व मंडलायुक्त अजय दीप सिंह ने किया।
इस अवसर पर पूर्व मंडलायुक्त अजय दीप सिंह ने कहा कि शिव सत्संग मण्डल, लखनऊ के अध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय द्वारा लिखित वैदिक अनुनय धार्मिक पुस्तक, सनातन धर्म के समृद्ध धर्मशास्त्रीय साहित्य पर आधारित है। जिसमें वैदिक शिक्षाएं और विहित वेदांतिक ग्रंथों, उपनिषदों और शास्त्रों के आधार पर ज्ञान का प्रकाश रेखांकित किया गया है। यह धार्मिक पुस्तक समाज को अंध विश्वास एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर करेगी।
विशिष्ट अतिथि उच्च न्यायालय के अधिवक्ता आनंद किशोर सक्सेना ने कहा कि पुस्तकों के पठन-पाठन एवं स्वाध्याय को अपनी जीवन चर्या का आवश्यक अंग बनाएं। लेखक सत्संगी राजेश पांडेय ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिव सत्संग मण्डल के संत श्रीपाल की प्रेरणा से इस पुस्तक का लेखन किया। इस अवसर पर प्रकाशक शिव सत्संग मण्डल के राष्ट्रीय महामंत्री त्रिपुरेश पांडेय, सह संपादक डॉ संदीप कुमार चौरसिया, इलाहाबाद विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रेनु, राज किशोर चौरसिया, केपी सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार श्रीवास्तव, मुकेश बहादुर, ललित प्रकाश पांडेय, हीरा लाल, योगेंद्र चौधरी, राघवेंद्र मिश्र और दिव्यांशु आदि मौजूद रहे।