राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
शाहजहांपुर। शिव बारात आयोजन समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी शिव बारात धूमधाम से निकाली जाएगी। 19 अगस्त को निकलने वाली बारात में मुख्य आकर्षण का केंद्र झांकियां होगी। इस बारात को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
शिव बारात आयोजन समिति के सचिव नरेंद्र त्यागी ने बताया कि पिछले 25 साल से इसका आयोजन किया जा रहा है। भारी संख्या में शिवभक्त इस बारात में शामिल होकर भगवान के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हैं। 19 अगस्त को दोपहर तीन बजे सत्संग भवन से बारात का शुभारंभ किया जाएगा। जो विश्वनाथ मंदिर पर शिव भोले के जयमाला कार्यक्रम के बाद खत्म होगी। इसके बाद बारातियों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष वैधराज किशन ने कहा कि बारात को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए बाहर से कलाकार आ रहे हैं। जो झांकियों में शामिल होंगे। इस बार विशेष आकर्षक के रूप में मां दुर्गा झांकी व् महाकाल झांकी रहेगी। प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद बारात की तैयारियों केा अंतिम रूप दिया जा रहा है।