राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एसगर्ग व निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन दीपा रंजन मिशन ने रविवार को उन्नाव के विकास खण्ड हिलौली स्थित पुष्टाहार इकाई आनंदेश्वर बाबा प्रेरणा महिला लघु उद्योग का निरीक्षण किया गया। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से बात कर पुष्टाहार उत्पादन की प्रक्रिया समझी। साथ ही टेक होम राशन इकाई में लगे सौर उर्जा प्लांट का निरीक्षण किया। समूह की महिलाओं से सौर उर्जा प्लांट के संचालन की जानकारी ली। 


पुष्टाहार इकाई की सचिव आरती वर्मा ने बताया कि सौर उर्जा प्लांट की स्थापना मिशन की तकनीकी संस्था पीसीआई इंडिया के सहयोग से की गई है। तब से समूह की महिलाएं दो  शिफ्टों में पुष्टाहार का उत्पादन कर रही हैं। वहीं अब दिन में बिजली आने-जाने एवं जनरेटर चलाने की समस्या से मुक्ति मिल गई। अदील अब्बास लीड हेल्थ एंड नुट्रीशन यूपी एसआरएलएम द्वारा बताया कि मिशन स्तर से 50 अन्य टीएचआर इकाईयों पर सौर उर्जा प्लांट स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है। कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा शेष टीएचआर इकाईयों को भी शीघ्र सर्वे कराकर सौर उर्जा से जोड़ने के निर्देश दिये गए। इस मौके पर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन लखनऊ से अरविन्द कुमार, संयुक्त मिशन निदेशक सुबोध कुमार के साथ-साथ जनपद उन्नाव से प्रदीप पाण्डेय उपायुक्त स्वतः रोजगार (एनआरएलएम), संतोष श्रीवास्तव खण्ड विकास अधिकारी, सुनील डीएमएम, बीएमएम महेश पटेल, टीएचआर उत्पादन इकाई से अध्यक्ष कुमकुम, कोषाध्यक्ष पूनम और सचिव आरती वर्मा आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *