राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

हरदोई ; गुरू पूर्णिमा के मौके पर रानीखेड़ा धाम स्थित बाबा नीम करोली शिव शक्ति सेवा आश्रम के संचालक परम सिद्ध संत कर्मयोगी बच्चा बाबा महाराज का आशीर्वाद लेने दूर-दूर से भक्त आए। बाबा का आशीर्वाद लेने के साथ ही उनके प्रवचन सुने।



हरदोई के हरपालपुर रानीखेड़ा धाम स्थित बाबा नीम करोली शिव शक्ति संत सेवा आश्रम का काफी महत्व है। देश के विभिन्न राज्य व शहरों में रहने वाले लोग इस आश्रम से जुड़े हुए हैं। रविवार को गुरू पूर्णिमा के मौके पर आश्रम में भक्तों की अपार भीड़ जुटी। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पीके वर्मा के अलावा सवाजपुर विधानसभा के भाजपा विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू के अलावा पूर्व सचिवालय अधिकारी अनिल कुमार तिवारी और संजय गुप्ता, ज्ञानेश श्रीवास्तव, वीर बहादुर सिंह और पिंकू सिंह सहित हजारों भक्तों ने पहुंचकर महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इससे पहले सुबह चार से छह के बीच आश्रम में विशेष पूजा हुई। बताते हैं कि भक्तों का मानना है कि कर्म योगी संत परम पूज्य बच्चा बाबा जी महाराज साक्षात बाबा नीम करोली जी महाराज का स्वरूप हैं।  संत बच्चा बाबा जी महाराज जनपद हरदोई में आध्यात्मिक गुरु के रूप में अपनी अलग ही छवि रखते हैं। रविवार को भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *