• September 11, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

हरदोर्ई। गजानन सेवा समिति की ओर से चल रहे त्रयोदश गणेश महोत्सव में बुधवार को विभिन्न कार्यक्रम हुए। पहले गजानन को 56 व्यंजनों का भोग लगाकर सुख-समृद्घि कर कामना की गर्ई। इसके बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें वृद्घांवन से आईं भजन गायिका रिया बृजवासी ने भजन सुनाएं।


 गणेश वंदना के बाद शुरू हुआ भजनों का सिलसिला काफी देर तक चला। इस दौरान उनके भजनों को सुनकर श्रोता झूमते नजर आए। इस मौके पर मानस प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों से रामचरित मानस से संबंधित प्रश्न किए गए। सही जवाब देने वाले बच्चों को तुलसी का पौधा देकर पुरुस्कृत किया गया। समिति के अध्यक्ष मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि 12 सितंबर को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न जिलों से आने वाले कवि अपनी रचनाएं सुनाएंगे। इस मौके पर अशोक सिंह लालू, पंकज चतुर्वेदी, प्रभाकर पाठक, जेके सेठ, संजीव रस्तोगी, राज मोहन पांडेय, कुलदीप द्विवेदी, अजीत शुक्ला, अनुज त्रिपाठी, अनुपम पांडेय, अंबुज शुक्ला, राजू मिश्रा, राजू श्रीवास्तव, आलोकिता श्रीवास्तव, नवल किशोर, कपिश चतुर्वेदी, शौर्य चतुर्वेदी, प्रखर रस्तोगी, अभिलाष गुप्ता, कर्ण सिंह राणा, अंजलि, राजे गुप्ता, टिंकू द्विवेदी, ओम टण्डन, टिंकू द्विवेदी, शैलेन्द्र अवस्थी, अंशू द्विवेदी, नीरज शुक्ला, कमल शुक्ला व शुभम सिंह आदि मौजूद रहे।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *