राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

हरपालपुर। विश्व हिंदू परिषद की जिला योजना बैठक हरपालपुर में हुर्ई। जिसमें विहिप का 60वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में मुख्य वक्ता अवध प्रांत सह मंत्री प्रवीण ने बताया कि इस वर्ष विश्व हिन्दू परिषद अपना 60वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। यह स्थापना दिवस जिले के प्रत्येक खंड में भव्य रूप से मनाया जाएगा। हरदोई नगर में एक सितंबर को श्रीशचंद्र बारात घर में शाम साढ़े चार बजे मनाया जाएगा। जिसमें संर्पूण हिन्दू समाज व अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में अवध प्रांत संगठन मंत्री विजय जी मौजूद रहेंगे। 


बैठक में अवध प्रांत सह मंत्री उन्नाव विभाग पालक अविनाश जी ने बताया कि विगत वर्षों की भांति भी विहिप इस बार भी जिले में रामायण संस्कार परीक्षा प्रत्येक प्रखंड में कराएगा । जिसमें लगभग 2000 परीक्षार्थी शामिल होंगे।  जिलाध्यक्ष आशीष माहेश्वरी ने बताया कि प्रत्येक हिंदू का धर्म है कि सारे हिंदू आपस में तालमेल बनाकर एकता के साथ इस्लामीक जिहाद एवं हिंदू विरोधी गतिविधियों से लडऩे के लिए सशक्त रूप से खड़े हो। विहिप का कार्य हिंदू रक्षा के लिए सदैव से रहा है एवं आगे भी विहिप का प्रत्येक कार्यकर्ता हिंदू रक्षा के लिए खड़ा रहेगा। बैठक में जिला मंत्री गौरव ने विजय को जिला धर्म प्रसार प्रमुख मनोनीत किया। इसके अलावा सर्व दमन  को जिला संस्कार प्रमुख, कमलेश  को जिला सेवा प्रमुख, नागेंद्र को जिला विशेष संपर्क प्रमुख, विपिन को जिला संस्कृति प्रमुख, अजीत  को जिला सहसंस्कार प्रमुख, राघवेंद्र को  जिला सह संयोजक एवं सचिन को हरदोई नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। साथ ही कई प्रखंडों की समितियों में भी फेर बदल किये गए। बैठक में सीतू, हिमांशु, रवि, राहुल, अक्षतानन्द,कृष्ण कुमार, ऋषभ, प्रशांत आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *