• December 23, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क 

महाराष्ट्र धुले जिले में दिव्य राधा कृष्ण प्रेम मंदिर का भव्य शिल्यानास हुआ। इस आयोजन में देश के बड़े-बड़े संतों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। कल रविवार को वैदिक मुहूर्त में महंत प्रताप पुरी जी महाराज की उपस्थिति में राधा कृष्ण प्रेम मंदिर संस्थान तामथरे ता. शिंदखेड़ा धुले जिले में दिव्य राधा कृष्ण प्रेम मंदिर के निर्माण हेतु प्रथम शिला पूजन वैदिक विधि- विधान से संपन्न हुआ। इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य पिछड़े और आदिवासी समाज सहित अन्य सभी वर्गों को शिक्षा, स्वास्थ्य और मूलभूत सुविधाओं से जोड़ना है। 


कार्यक्रम को सफल बनाने में कैबिनेट मंत्री जयकुमार रावल, पूर्व रक्षा मंत्री सुभाष भांवरे, महेंद्र महाराज एवं उद्योगपति रवि राजपूत गिरासे उर्फ रवि सेठ का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर कृष्ण जन्मभूमि एवं ज्ञानव्यापी प्रकरण के मुख्य पक्षकार वृंदावन के संत कथावाचक कौशल किशोर ठाकुर, विधायक पोकरण,राजेंद्र नरूका उपस्थित रहे। 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *