राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ : लक्ष्य साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था लखनऊ के तत्वावधान में पित्र दिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह के अवसर पर स्थानीय अलीनगर सुनहरा स्थित एस एस डी पब्लिक स्कूल के सभागार में एक सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। अध्यक्ष श्याम मिश्र ‘श्याम’ , मुख्य अतिथि डॉ सत्यदेव प्रसाद द्विवेदी ‘पथिक’, विशिष्ट अतिथि डॉ सुभाष ‘गुरुदेव’, डॉ अरुण कुमार भरारी एवं डॉ के डी मिश्र रहे। दीप प्रज्वलन, मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पार्चन सुकवि शशि नारायण त्रिपाठी की सुमधुर वाणी वंदना व डॉ तमाचा लखनवी के कुशल संचालन से काव्य समारोह का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात गज़लकार सचिन मेहरोत्रा, कवयित्री शीला वर्मा ‘मीरा’, युवा कवयित्री वंदिता पाण्डेय को संस्था द्वारा माल्यार्पण, शाल्यार्पण एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर साहित्य साधना सम्मान से सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात विद्यालय के संस्थापक रामानंद सैनी एवं डॉ विनोद कुमार यादव ने अपने विद्यालय की ओर से डॉ अरूण कुमार भरारी, डॉ के डी मिश्र, डॉ राकेश प्रताप सिंह, प्रेम कुमार शर्मा, डॉ पुष्पा यादव, अशोक भारती, संतोष चौबे का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान किया गया। देर रात तक चले उक्त काव्य समारोह का कुशल संचालन डॉ मनमोहन बाराकोटी ‘तमाचा लखनवी’ ने किया। स्वागत उद्बोधन रामानंद सैनी एवं डॉ प्रवीण कुमार शुक्ल ‘गोबर गणेश’ ने किया। उक्त काव्य समारोह में जिन-जिन अतिथियों विद्वतजनों काव्य मनीषियों ने अपनी गरिमामई उपस्थिति, उद्बोधन एवं काव्यात्मक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को शिखरता प्रदान की उनमें सर्व श्री श्याम मिश्रा ‘श्याम’, डॉ सत्यदेव प्रसाद द्विवेदी ‘पथिक’, डॉ सुभाष गुरूदेव, डॉ अरूण कुमार भरारी, डॉ के०डी० मिश्रा, डॉ शरद पाण्डेय ‘शशांक’, प्रवीण कुमार शुक्ल ‘गोबर गणेश’, सचिन मेहरोत्रा, श्रीमती शीला वर्मा ‘मीरा’, कवि एवं शायर पण्डित बेअदब लखनवी, स्वामी रामानंद सैनी, शशि नारायण त्रिपाठी, नीलेश राजहंश ‘ज्वाला’, आशुतोष तिवारी ‘आशु’, वन्दिता पाण्डेय, सुश्री महिमा तिवारी, नीलेश पाण्डेय, अनुराग सैनी ‘मुकुंद’, शायरा उमा लखनवी, अशोक विश्वकर्मा ‘गुंजन’, संतोष तिवारी हिंदवी, डॉ प्रेम कुमार शर्मा, डॉ राकेश प्रताप सिंह, डॉ पुष्पा यादव, अशोक भारती, संतोष चौबे, आर०बी० दुबे, विनोद कुमार यादव तथा मनमोहन बाराकोटी ‘तमाचा लखनवी’ आदि के नाम मुख्य हैं। धन्यवाद ज्ञापन संस्था के साहित्यिक सचिव डॉ शरद पाण्डेय ‘शशांक’ ने किया।