राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखीमपुर खीरी ; लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में स्थित छोटी काशी शिव धाम में श्रावण मास के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं का तांता लग गया। भोले बाबा के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की लाइन सुबह से देखने को मिली। लंबे इंतजार के बाद भक्तों ने जलाभिषेक किया। इस दौरान बम भोले के उदघोष से पूरा माहौल गुंजायमान रहा।
श्रावण मास का पहला सोमवार श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। इसको लेकर यहां पर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कई दिन से कवायद की जा रही थी। सुरक्षा के लिहाज से मंदिर परिसर व रास्तों पर फोर्स की तैनाती कर दी गई थी। पहले सोमवार को भोर के पहर से ही मंदिर में भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। वक्त बढ़ने के साथ ही भक्तों की कतार भी बढ़ंती रही। बम भोले और हर हर महादेव के उदघोष से पूरा परिसर गुंजायमान रहा। लंबी लाइन में लगने के बाद भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर अपनी मन्नत मांगी।