राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवक
गोला गोकर्णनाथ खीरी। छोटी काशी क्षेत्र के गांव विलहरी मंे बाला जी हनुमान मन्दिर पर आगामी कृष्ण जन्म अष्टमी की तैयारी जोरों पर चल रही है।
आयोजन कर्ता व मुख्य पुजारी प्रेम कुमार दीक्षित ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी सोमवार को कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। इसके लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पूरे गांव व आस पास के सहयोग से रामायण पाठ का शुभारंभ दिनांक 25 अगस्त को होगा। जबकि समापन 26 अगस्त की रात को दिव्य झांकी व जन्मोत्सव के साथ किया जाएगा। साथ ही दूसरे दिन यानी 28 अगस्त को झांकी निकाली जाएगी। किसान नेता अंजनी दीक्षित ने सभी गांव व क्षेत्र वासियो से इस अनुस्ठान मे भाग लेने के लिये अपील की है।