In Sitapur district, the birth anniversary of Lord Parshuram Ji, the sixth incarnation of Lord Vishnu and the expert of weapons and scriptures, was celebrated


राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क सीतापुर : जिले भर में परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई गई परशुराम शोभा यात्रा समिति के नेतृत्व में शोभायात्रा भी निकाली गई शोभायात्रा शहर के सरोजिनी वाटिका पर स्थित परशुराम चौक से शुरू होकर लालबाग चौराहा,ट्रांसपोर्ट चौराहा व सीतापुर शहर के अन्य चौराहा पर होकर फिर वही पहुंची शोभा यात्रा में बाइक और कार से सवार ब्राह्मण समाज के लोग जयकारेलगाते हुए परशुराम चौक पर स्थित भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया वहीं पर ब्राह्मण समाज के उपस्थित लोगों ने अपने-अपने वक्तव्य से भगवान परशुराम के गुणू का गुणगान भी किया जैसे यतींद्र अवस्थी ने कहा भगवान परशुराम विष्णु जी के छठे अवतार हैं वह सर्व समाज के आराध्य हैं इसी के साथ राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के द्वारा भी भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकाली गई वहीं पर मौजूद विकास हिंदू संगठन के अध्यक्ष ने कहा अब हिंदू समाज की एकजुटता बहुत जरूरी है हाल में हुए पहलगाम हमले का हवाला देते हुए विकास हिंदू ने कहा कि अब भी अगर एक नहीं होंगे तो कब एक होंगे शोभा यात्रा में उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ,राज्य मंत्री सुरेश राही ,राज्य मंत्री गिरीश मिश्रा विधायक ज्ञान तिवारी, मुनींद्र अवस्थी, विनीत मिश्रा प्रधान नैमीशरण्य, मनोज रावत प्रधान, कल्लू पंडित, संतोष शुक्ला, सुशील शुक्ला, विवेक शुक्ला, आत्म प्रकाश शुक्ला, उपेंद्र तिवारी, गोलू पाठक, रिंकू दीक्षित, भाजपा नेता निर्मल पंडित, प्रमोद तिवारी और काफी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग को उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *