• October 7, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

लखनऊ। आगामी त्योहारों के मद्देनजर प्रदेश की बिजली व्यवस्था में सुधार लाने के प्रयास किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली व्यवस्था में सुधार लाने के लिए अधिकारियों को फील्ड पर उतरने के आदेश दिए हैं। 


इसके लिए प्रदेशभर में 244 अधिकारी और अभियंताओं की ड्यूटी लगाई गई हैै। यह अधिकारी फील्ड पर मुस्तैद रहने के साथ ही विद्युत वितरण खंड, कार्यशाला व भंडार गृह का भी निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा आने वाली समस्याओं के संबंध में अपनी रिपोर्ट भी शासन को सौपेंगे। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के 62 और मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के 60 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई हैै। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *