Keeping in view the festival of Holi, the time of Jumme ki Namaaz has been changed

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : अंजुमन इस्लामिया जिला हरदोई ने होली के त्यौहार के मद्देनजर आपसी भाईचारे और हरदोई की गंगा जमुनी तहज़ीब को देखते हुए यह निर्णय लिया है जामा मस्जिद में नमाज दोपहर की 1:00 बजे के स्थान पर 2:00 बजे पढ़ाई जाएगी इस संबंध में अंजुमन इस्लामिया ने सभी मस्जिदों के इमाम और जिम्मेदारों को खत भेज कर इस बाबत बता दिया है कि वह लोग भी अपनी मस्जिदों में नमाज जुम्मा का वक्त 2:00 बजे कर ले इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक, जिला अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, इंस्पेक्टर मनोज इंस्पेक्टर एल0आई0 यू0 को भी दी गई है इस बारे में दि अंजुमन इस्लामिया के सदर मोहम्मद खालिद ने पत्रकार मोहम्मद आमीन को बताया की हर पर्व का मतलब एक दूसरे की खुशियों में शरीक होना है सभी लोग एक दूसरे की खुशियों का ख्याल रखते हुए अपने-अपने त्यौहार मनाए जिससे हमारे शहर में अमान व अमान और भाईचारा कायम रहे किसी भी को किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ या कष्ट देना किसी भी धर्म या संप्रदाय में नहीं कहा गया है सभी लोग मिलजुल पर पर्व मनाये और एक दूसरे की खुशियों का ख्याल रखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *