• August 16, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि पर मनाया जाने वाला श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व आज पूरे देश में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार इसी दिन रात्रि 12 बजे मथुरा की कारागार में देवकी और वसुदेव के घर भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था।

इस अवसर पर मंदिरों और घरों में विशेष सजावट की गई है। भक्त दिनभर उपवास रखकर रात्रि में झांकी सजाएंगे और भगवान का अभिषेक करेंगे। इस्कॉन सहित प्रमुख मंदिरों में भजन-कीर्तन, रास-लीला और मटकी फोड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।

मध्यरात्रि में जन्मोत्सव के दौरान मंदिरों में घंटा-घड़ियाल की गूंज और जय-जयकार से वातावरण भक्तिमय हो जाएगा। प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात के विशेष इंतजाम किए हैं। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पूजा-अर्चना करने से जीवन में सुख-समृद्धि, शांति और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *