• October 18, 2025
  • Seemamaurya
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी 23 अक्टूबर से प्रचार की कमान संभालेंगे. पीएम मोदी बिहार के 12 जिलों में रैली संबोधित करेंगे. आइये जानते हैं बिहार के किन जिलों में किस-किस दिन उनका दौरा होने वाला है.

बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज हो चुकी है और इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यभर में 12 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री की ये रैलियां अलग-अलग चरणों में आयोजित की जाएंगी. पीएम मोदी इस रैली से भाजपा और एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाएंगे.

किस दिन कहां-कहां करेंगे रैली

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी अपनी पहली तीन रैलियां 23 अक्टूबर को करेंगे. इस दिन वे सासाराम, भागलपुर और गया में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इन रैलियों में प्रधानमंत्री केंद्र सरकार की उपलब्धियों, बिहार में विकास योजनाओं और राज्य के लिए केंद्र सरकार क्या-क्या कर रही है उसको जनता के सामने रखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *