राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधान परिषद सदस्य बहोरन लाल मौर्य के नोडल जनपद बरेली में होने वाले विकास कार्यो के लिए ढ़ाई करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर दी है। इस संबंध में उन्होंने ग्राम्य विकास विभाग को शासनादेश जारी कर दिया है।
बताते लें कि बहोरन लाल मौर्य ने 18 जुलाई को विधान परिषद की शपथ ली थी। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा अब तक विधान मंडल के दोनों सदनों के सदस्यों के लिए उनके निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यो के लिए 12 अरब, 27 करोड़, 50 लाख की धनराशि जीएसटी सहित अवमुक्त की जा चुकी है। । इस धनराशि का प्रयोग शासन के निर्देशों के तहत किया जाएगा।




































































































































































































