राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। मेरठ में बिजली विभाग में कार्यरत तीन संविदा कर्मियों का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद उर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने सख्त रवैया अपनाया है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में कोई भी राहत नहीं दी जाएगी। संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। वहीं, अच्छे कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित करने का भी आश्वासन दिया। इस मामले में उन्होंने संबंधित उपखंड अधिकारी और अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया है, और अन्य अधिकारियों को चेतावनी जारी की गई है। जबकि उर्जा मंत्री के आदेश के बाद एक संविदा कर्मी नूर मोहम्मद को बर्खास्त कर दिया गया ह। जबकि अवर अभियंता संदीप यादव को निलंबित किया गया ह। इस मामले में पुलिस ने नूर मोहम्मद और उसके साथी शहजाद और शौकीन को गिरफ्तार कर लिया है।