राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कालिदास मार्ग स्थित अपने कैंप कार्यालय पर जनता दरबार लगाया। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए फरियादियों ने अपनी समस्याओं को रखा।
फरियादियों ने डिप्टी सीएम के सामने भूमि विवाद, दुर्घटनाओं से संबंधित, अवैध कब्जे, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास आवंटन, भूमि पर कब्जा दिलाने, अतिक्रमण हटाने, सड़क बनवाने, विद्युत अधिकारियों द्वारा परेशान करने की समस्याएं रखी। जिस पर उप मुख्यमंत्री ने कई जिलों के डीएम व एसपी को फोन करके बताया कि आपके क्षेत्र से यह लोग समस्या लेकर आएं हैं। अपने स्तर पर जल्द ही इनका समाधान करें। वहीं मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुणवत्ता के अनुसार समस्याओं का निस्तारण करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भूमि संबंधी मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाए।



































































































































































































