राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इस बार भी हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत 13 से 15 अगस्त तक सभी कार्यालय, घर व अन्य भवनों पर तिरंगा फहराने की तैयारी शुरू हो गई है।
जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार जनपद में हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन भव्यता के साथ किया जायेगा। 13 से 15 अगस्त, 2024 तक आम जनमानस को अपने-अपने घरों, कार्यालयों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक प्रतिष्ठानों, आँगनबाड़ी केन्द्रों, अस्पतालों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों में पर तिरंगा फहराया जाएगा। इसके लिए एफएम, रेडियो चैनल, स्थानीय केबिल नेटवर्क, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया, टोल प्लाजा, बस स्टेशन और मेट्रो स्टेशनों आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर झण्डा फहराने हेतु प्रेरित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है।




































































































































































































































































































































































































































































































































































