• November 15, 2025
  • Seemamaurya
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन की हार के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से रिश्ता तोड़ने का ऐलान कर दिया, जिसके बाद राजद समर्थकों में हलचल तेज हो गई। रोहिणी ने तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं अब रोहिणी के बयान से संजय यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 

रोहिणी आचार्य ने आरोप लगाया है कि संजय यादव और उनके सहयोगी रमीज ने उन पर राजनीति और परिवार से दूर होने का दबाव बनाया। रोहिणी आचार्य ने कहा, “मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं… संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।” रोहिणी का यह कदम पार्टी के भीतर बड़े राजनीतिक तूफ़ान की शुरुआत माना जा रहा है।

RJD में बढ़ी बेचैनी, संजय यादव पर गिर सकती है गाज 

संजय यादव लंबे समय से तेजस्वी यादव के सबसे भरोसेमंद रणनीतिकार माने जाते हैं और पार्टी की चुनावी दिशा तय करने में उनकी बड़ी भूमिका रही है। लेकिन महागठबंधन की करारी हार के बाद से ही संजय यादव सवालों के घेरे में हैं और रोहिणी आचार्य के आरोपों ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी नेतृत्व के भीतर यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि इस विवाद के बाद संजय यादव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *