लखनऊ, 02 मार्च 2025 – बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने आज लखनऊ में पार्टी के आल इंडिया पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में संगठन की तैयारियों की समीक्षा की गई और पार्टी को हर स्तर पर मज़बूत करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।
संगठन और जनाधार को मज़बूत करने पर जोर
बैठक में पार्टी कैडर के आधार पर जनाधार को सर्वसमाज में बढ़ाने और संगठन की कमियों को दूर करने पर विस्तार से चर्चा हुई।
सरकार की नीतियों पर सवाल
- बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोज़गारी और बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर यूपी सरकार की अनदेखी पर चिंता जताई गई।
- हाल ही में संपन्न महाकुंभ को लेकर सरकार के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा गया कि अगर आयोजन पूरी तरह अव्यवस्था, हादसों और हताहतों से मुक्त होता, तो बेहतर होता।
- केंद्र और यूपी सरकार के बजट को ज़मीनी हकीकत से दूर बताते हुए इसे केवल ‘हवाई दावे’ करार दिया गया।
- करोड़ों गरीब, मजदूर, दलित और पिछड़े तबकों के जीवन में अपेक्षित सुधार न होने को लेकर भी नाराजगी जताई गई।
रोजगार और विकास पर चिंता
- बसपा प्रमुख ने कहा कि रोज़गार, शांति व्यवस्था और सही विकास को ज़मीन पर उतारना ज़रूरी है।
- उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि करोड़ों बहुजनों के समुचित और समग्र विकास के बिना देश का समुचित विकास संभव नहीं है।
संगठन में बड़ा फेरबदल
- मायावती ने संगठन में अहम बदलाव करते हुए आकाश आनंद को सभी पदों से हटाने का फैसला किया है।
- पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद कुमार और रामजी गौतम को “राष्ट्रीय समन्वयक” (National Coordinator) नियुक्त किया गया है।
- दोनों नेताओं को संगठन को मज़बूत करने की अहम ज़िम्मेदारी दी गई है।
मूवमेंट को और मज़बूत करने का संकल्प
बैठक में पार्टी, मूवमेंट और संगठन की मज़बूती के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मायावती ने कहा कि इन फैसलों से पार्टी कार्यकर्ताओं को नई प्रेरणा मिलेगी और बसपा को मज़बूती मिलेगी।































































































































































































































































































































































































































































































































