Bike collided with culvert in Suhela, young man died after falling in drain
  • August 8, 2025
  • kamalkumar
  • 0

 राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क अजान खीरी : थाना हैदराबाद की अजान पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सुहेला में स्थित पुलिया से एक युवक की बाइक टकराने से युवक पानी भरे नाले में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह जब जानकारी परिजनों को घटना की जानकारी होते परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है। जानकारी अनुसार हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम खुर्दा निवासी प्रमोद कुमार (30 वर्ष), पुत्र तेज राम बृहस्पतिवार की सुबह रोजाना की तरह अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर गोला में एक सिम पोर्ट करने वाली दुकान पर काम करने गया था। देर रात घर वापसी के दौरान जैसे ही उसकी मोटरसाइकिल ग्राम सुहेला के पास बनी पुलिया के पास पहुंची, उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। इससे वह पड़ोस में बने पानी के भरे नाले में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई। सुबह जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो परिजनों के होश उड़ गए। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर अजान चौकी इंचार्ज अशोक सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटना स्थल की जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *