• May 8, 2024
  • kamalkumar
  • 0


लखीमपुर खीरी अपना दल एस के स्टार प्रचारक सुरेश चन्द पटेल के साथ महेश वर्मा एडवोकेट प्रदेश सचिव विधि मंच ने राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर  आगामी लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पार्टी के  कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ लखीमपुर खीरी की धौरहरा लोकसभा की विधानसभा मोहम्मदी, कस्ता में भारतीय हिंदू परिषद के संरक्षक/आश्रित स्वतंतता संग्राम सेनानी अखिलेश मिश्र के आवास पर बैठक एवं कस्ता विधानसभा का भ्रमण, एवं खीरी लोकसभा की विधानसभा सदर  श्रीनगर में सघन जनसंपर्क कर लोकसभा एनडीए प्रत्याशी रेखा अरूण वर्मा एवं अजय मिश्र टेनी के लिए वोट देने एवं अपना दल एस के संगठन को मजबूत करने की अपील की प्रभारी /स्टार प्रचारक के साथ आशिकर वर्मा, इन्द्रजीत पटेल, कुंवर सोनू सिंह, एड. बृजेश मिश्रा, महेश मिश्रा, पूर्व  व्यापार मण्डल अध्यक्ष अमित गुप्ता,रजत मिश्र,चमन कश्यप मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *