• May 14, 2024
  • kamalkumar
  • 0

भारत सरकार का कार्यक्रम “मेरी लाइफ 2024 के तहत हुआ आयोजन
पलिया कलां महँगापुर खीरी 39 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पलिया के द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया। भारत सरकार का कार्यक्रम “मेरी लाइफ 2024” के तहत साइकिल रैली वाहिनी गदनियाँ मुख्यालय से महंगापुर होते हुए बमनगर तक तथा वापसी गदनियाँ मुख्यालय में आकर समाप्त की गई। इस साइकिल रैली के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को बचाने हेतु 39वीं वाहिनी के कार्यक्षेत्र के नागरिकों/युवाओं के बीच जागरूकता फैलाना था साइकिल रैली में राजेश सिंह कमांडेंट, डॉक्टर शालिनी परिहार द्वितीय कमान अधिकारी (पशु चिकित्सा), विजेंद्र कुमार उप कमांडेंट, श्वेता थापा उप कमांडेंट, प्रीति शर्मा उप कमांडेंट, प्रमोद कुमार सहायक कमांडेंट (संचार) एवं अन्य सभी 39वीं वाहिनी के बलकर्मी शामिल हुए एवं सभी को पर्यावरण बचाने हेतु प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *