• March 23, 2024
  • kamalkumar
  • 0

आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 29,65,431 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी

सघन जाॅच के लिए 508 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1746 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित

22 मार्च तक 3,21,283 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये, अपराधिक व्यक्तियों के 287 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये, 3,501 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराये गये

सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही में 8,15,834 लोग पाबन्द किये गये

पुलिस विभाग द्वारा 1524 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 1547 कारतूस,  06 किग्रा0 विस्फोटक व 87 बम बरामद, अवैध शस्त्र बनाने वाले 44 केन्द्र सीज

प्रदेश स्तर पर 1904 उड़न दस्ते और प्रवर्तन एजेन्सियों के 732 दल 

24 घंटे निगरानी हेतु क्रियाशील

प्रथम चरण के मतदान हेतु 317 स्टैटिक सर्विलेंस टीम लगायी गयी

लखनऊ प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने में अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 29,65,431 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इसमें सार्वजनिक स्थानों से 18,15,006 तथा निजी स्थानों से 11,50,425 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों से वालराइटिंग के 1,99,317, पोस्टर के 8,38,468, बैनर के 5,32,581 एवं अन्य 2,44,640 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार निजी स्थानों में से वालराइटिंग के 1,40,830, पोस्टर के 5,31,290, बैनर के 3,17,955 एवं अन्य 1,60,350 मामलों में कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार अब तक वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग के 219 मामलों में तथा लाउडस्पीकर एक्ट के उल्लंघन के 550 मामलों में कार्यवाही की गयी। बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी बांटने एवं अन्य मामलों में 08 एफआईआर दर्ज की गयी। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्काेटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जाॅच के लिए 508 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1746 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित किये गये हैं। पुलिस विभाग द्वारा 22 मार्च तक 3,21,283 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये। इसके अलावा अपराधिक व्यक्तियों के 287 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 3,501 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराये गये। इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 8,15,834 लोगों को पाबन्द किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 1,524 बिना लाइसेंस के अवैध शस्त्र, 1547 कारतूस, 06 किग्रा0 विस्फोटक व 87 बम बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 257 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 44 केन्द्रों को सीज किया गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य एजेंसियों द्वारा 01 मार्च से 22 मार्च तक कुल 7,418.12 लाख रूपये कीमत की मदिरा, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं, मुफ्त उपहार व नगदी आदि जब्त किया गया। 

22 मार्च को जनपद गाजियाबाद की गाजियाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 211 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 3210 ग्राम की बहुमूल्य धातु पकड़ी गई एवं 41.64 लाख रुपये नकद जब्त किये गये। जनपद फिरोजाबाद की सिरसागंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 14.50 लाख रुपये नकदी पकड़ी गयी। प्रदेश स्तर पर 1904 उड़न दस्ते और जनपदवार प्रवर्तन एजेन्सियों के 732 दल 24 घंटे निगरानी के लिए क्रियाशील है। प्रथम चरण के मतदान हेतु 317 स्टैटिक सर्विलेंस टीम लगायी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *