संडीला। हरदोई
क्षेत्र के आर.बी. इंटर कॉलेज समदखेड़ा में प्रबल द्विवेदी ने विज्ञान वर्ग में टॉप किया। स्कूल के प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि विज्ञान वर्ग में प्रबल द्विवेदी ने 89.4 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम, नितिन कुमार ने 83.8 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कला वर्ग में नंदिनी गौतम ने 83.4 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। श्री पटेल ने बताया कि हाई स्कूल की परीक्षा में पूजा सिंह ने 84 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम, अभय कुमार शुक्ला 87 प्रतिशत व लव कुश कुमार को 87 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। कॉलेज के प्रबंधक अखिलेश कुमार पटेल, अरविंद कुमार पटेल, अमित कुमार मौर्य, घनश्याम सिंह सहित अन्य ने बधाइयां दी हैं।
नगर के पार्वती देवी सरस्वती विद्या मंदिर गल्ला मंडी का रिजल्ट भी शत प्रतिशत रहा। स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शुक्ला ने बताया कि इंटरमीडिएट में विज्ञान वर्ग की छात्रा गायत्री यादव ने 89 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। नगर के मीराबाई सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हाई स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य सतीश मिश्रा ने बताया कि कॉलेज के छात्र ऋषभ कुमार ने 90.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, नैंसी ने 88.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, व अमिता गौतम ने 87.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल के अध्यक्ष चंद्र मोहन आहूजा, प्रबंधक रेनू मोगिया, आचार्य विमलेश कुमार, प्रेम कुमार आदि ने छात्रों को बधाइयां दी हैं।