500 people including Ira Shrivastav consumed medicine to prevent filariasis in the municipality
  • August 26, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क गोला गोकर्णनाथ खीरी : फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद लखीमपुर में मंगलवार को मोबाइल टीम द्वारा कैंप लगाया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष डॉ इरा श्रीवास्तव सहित नगर पालिका ईओ संजय सिंह ने भी दवा का सेवन किया और लोगों को फाइलेरिया की दवा खाने के लिए प्रेरित किया। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के अन्तर्गत जनपद में दिनांक 10 अगस्त से 28 अगस्त के मध्य आईडीए अभियान के अन्तर्गत फाइलेरिया रोधी औषधियों का सेवन कराया आमजनमानस को जा रहा है। जिसके क्रम में जनपदीय मुख्यालय पर गठित मोबाइल टीम द्वारा नगर पालिका परिषद, लखीमपुर में कैंप लगाकर औषधियों का सेवन कराया गया। नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार सहित सफाई एवं खाद्य निरीक्षक विकास शुक्ला एवं मुरारी लाल सूर्यवंशी सहित कार्यालय के लगभग 500 कर्मचारियों द्वारा औषधियों का सेवन किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला मलेरिया अधिकारी हरि शंकर एवं फाइलेरिया निरीक्षक, सैयद अनस अहमद भी उपस्थित थे। औषधियों का सेवन नगर पालिका परिषद के अगल-बगल लगी दुकानों के लोगों द्वारा औषधियों का सेवन किया गया। अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होता है। इससे बचाव हेतु वर्ष में एक बार फाइलेरिया रोधी औषधियों का सेवन अवश्य करना चाहिए। जिला मलेरिया अधिकारी हरि शंकर ने अवगत कराया कि फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है। फाइलेरिया से प्रभावित व्यक्ति कहीं न कहीं सामाजिक एवं आर्थिक रूप से प्रभावित जरूर होता है। साथ ही यह भी बताया गया कि 01 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं एवं गम्भीर रूप से पीड़ित व्यक्ति को यह दवा नहीं खानी है। यह दवा खाली पेट नहीं खानी है। इससे बचाव हेतु फाइलेरिया की दवा प्रत्येक लाभार्थी को खानी अनिवार्य है ताकि जनपद को फाइलेरिया से मुक्त किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *