Filaria awareness program organized, students took out a rally
  • August 26, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क गोला गोकर्णनाथ खीरी : कृषक समाज इंटर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने ग्राम दतेली में फाइलेरिया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि कॉलेज प्रबंधन रवि प्रकाश वर्मा और कॉलेज प्रधानाचार्य अनंत प्रकाश सरोज की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं ने पूरे गांव में एक रैली निकाली। इस रैली में ग्राम प्रधान, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ योगेंद्र वर्मा, रूपेश मिश्रा, अमित वर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल कुमार, ओम प्रकाश यादव और अन्य छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रैली के माध्यम से लोगों को फाइलेरिया के बारे में जागरूक किया गया और दवाई का सेवन करने के लिए प्रेरित किया गया ताकि फाइलेरिया को जड़ से खत्म किया जा सके। डॉ योगेंद्र वर्मा ने फाइलेरिया के लक्षण और बचाव के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं, रवि प्रकाश वर्मा ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम भारत सरकार की एक पहल है जिसका लक्ष्य लिम्फेटिक फाइलेरियासिस को खत्म करना है। इस कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर दवा प्रशासन, वेक्टर नियंत्रण और जन जागरूकता शामिल है। भारत सरकार ने 2027 तक सभी जिलों को फाइलेरिया मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। रवि प्रकाश वर्मा ने विश्वास जताया कि ग्राम दतेली, कुंभी तथा पूरे जनपद से आगामी दिनों में फाइलेरिया जड़ से खत्म हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *