*मजिस्ट्रेट के अथक प्रयास व जनप्रतिनिधि से संवाद कर समस्या के समाधान के आश्वासन पर शुरू हुआ मतदान*
राष्ट्रीय प्रस्तावना कछौना(हरदोई): कई दशक से हथौड़ा से त्योना कलां संपर्क मार्ग गड्ढायुक्त पड़ा हुआ है। मार्ग पैदल तक चलने लायक नहीं बचा है। ग्रामीणों द्वारा सैकड़ो बार शासन प्रशासन से गुहार के बाद भी इस सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो सका है। इसके कारण ग्रामीणों को काफी असुविधाएं होती हैं। इस मार्ग से कई बार दुर्घटनाएं भी घट चुकी हैं। इसी आक्रोश को लेकर ग्रामीणों ने लालताखेड़ा बूथ पर मतदान का बहिष्कार कर दिया। स्थानीय जनप्रतिनिधि व सेक्टर संयोजक सेक्टर मजिस्ट्रेट के अथक प्रयास से ग्रामीणों ने मतदान करना स्वीकार किया। लगभग 2 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। रिपोर्ट- पी.डी. गुप्ता