• April 30, 2024
  • kamalkumar
  • 0


निघासन खीरी बल्लीपुर मझगई खीरी शराब पीने के लिए मांग रहा था पिता से पैसे न देने पर इकलौते पुत्र ने लोहे की राड से कई प्रहार कर पिता को उतारा मौत के घाट,मुंह के अंदर चाकू घुसाकर जबान भी काटी वा बाई आंख भी फोड़ दी, गंभीर हालत में इलाज के लिए ले जा रहे व्यक्ति की रास्ते में हुई मौत सूत्रों की मानें तो जालिम पुत्र से परेशान पिता सतनू ने कई बार पुलिस से की थी शिकायत* लेकिन पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से न लेते हुए गवानी पड़ी जानदर असल  घटना की तहरीर वादिनी लज्जावती दी गयी  जिसमे उसने  लिखा उसका पुत्र दिनांक 27/04/24को देर रात मे शराब पीकर आया तथा मेरे पति सतनू से शराब के लिए पैसे की माग करने लगा पिता द्वारा  पैसे न देने व व गाली गंलौज  करते हुए जमीन बेचकर पैसे देने की बात करने के साथ उसने पिता पर लोहे की राड से गम्भीर  प्रहार करके जख्मी  कर दिया तथा मौके से फरार हो गया  परिजनों द्वारा  सतनू को इलाज के एम्बुलेंस  से सी एच सी  पलिया ले जाया गया  जहा से चिकित्सको जिला अस्पताल  रेफर कर दिया गया लेकिन  वहा भी सतनू  की हालत गम्भीर  देखते हुए चिकित्सको द्वारा  ट्रामा सेंटर  लखनऊ  रेफर कर दिया सतनू को गम्भीर  हालत मे भर्ती  कराया गया  जहा ईलाज के दौरान सतनू ने दम तोड़ दिया घटना की सूचना दूर भाष द्वारा माग ई पुलिस  को जिसमे पुलिस  ने पूर्व दर्ज अभियोग मे सुसंगत   धाराओं मे बढोतरी करके अग्रिम कार्यवाही करते हुए आरोपी को मुखबिर  की सूचना  पर बल्ली पुर तिराहे  से गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त लोहे की राड बरामद कर नियमानुसार  कार्यवाही  करते हुए  न्यायालय मे पेश कर जेल की सलाखों  की पीछे भेज  दिया  गया इस घटना मे कलयुगी बेटे ने शराब के लिए चन्द्र  पैसो की खातिर आपने पिता को मौत के घाट  उतार  कर पिता पुत्र के रिश्तों को कलंकित करने का काम कर डाला घटना के बाद से परिजनों  का रो रो कर बुरा हाल था  लज्जावती को क्या पता  था कि उसका पुत्र ही उसका सुहाग उजाड़ने का काम कर डालेगा जिसने इस घटना को सुना वह सोचने पर गम्भीर  दिखाई  दिया  समाचार  लिखे  जाने तक  सतनू के  शव का  अंतिम  संस्कार  व अंतिम दर्शन के इन्तजार  मे थे  सारा गाव मे गमगीन माहौल  बना हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *