• May 14, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावन,कछौना कछौना,हरदोई। केंद्रीय माध्यमिक सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट निकलते ही बच्चों के चेहरे पर मुस्कान सी छा गई। आपको बता दे कि हरदोई जनपद के ब्लॉक कछौना में स्थित यू.जे.इंटरनेशनल स्कूल कछौना के बच्चों ने माता-पिता का नाम रोशन कर विद्यालय का परचम लहराया है। हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के कई बच्चों ने टॉप कर जिले एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय प्रबंधक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय में बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ उन्हें समय-समय पर पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित भी किया जाता है। जिसका नतीजा यह है, कि आज हमारे बच्चों ने टॉप कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। वही हाई स्कूल की छात्रा गौरी सिंगला ने 92.8% , वैभव गुप्ता 90%, नेहाल गुप्ता 88.4 % , हाई स्कूल की छात्रा शबिस्ता परवीन 85.8%, हाई स्कूल की छात्रा प्रार्थना गुप्ता 85.4 % व प्रिया सिंह 85% , दीपांशी वर्मा 84.6% एवं इंटरमीडिएट की छात्रा कनिष्क सिंह 85.2%, इंटरमीडिएट की छात्रा श्रुतिका गुप्ता 83.8%अंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *