• April 27, 2024
  • kamalkumar
  • 0

 


नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली में नर्सिंग सर्विसेज के टीम
लीडर श्री मानस जैन ने टीएमयू का हिस्सा होने पर गर्व महसूस करते हुए नर्सिंग
क्षेत्र में नौकरी और कैरियर के अवसर भी साझा किए। उन्होंने नर्सिंग स्वास्थ्य
देखभाल क्षेत्र में विभिन्न अवसरों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। नर्सिंग
विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए श्री जैन ने अपने व्याख्यान में नर्सिंग
क्षेत्र में बेसिक लाइफ सपोर्ट और इसके दायरे
, महत्व और दायरे
के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने टीएमयू के नर्सिंग कॉलेज में सिमुलेशन लैब
में छात्रों को बुनियादी जीवन समर्थन तकनीकों का भी प्रदर्शन किया। श्री मानस जैन
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी
, मुरादाबाद के एलयुमिनाई रिलेशन सेल-एआरसी के तहत कॉलेज ऑफ नर्सिंग
में आयोजित एल्युमिनाई टाक में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। अंत में श्री मानस
जैन ने कुलाधिपति श्री सुरेश जैन से शिष्टाचार भेट की और उनका आशीर्वाद भी प्राप्त
किया। 
इससे पहले श्री मानस जैन ने बतौर मुख्य अतिथि, नर्सिंग
कॉलेज की डीन प्रो. एसपी सुभाषिनी
,
वाइस प्रिंसिपल प्रो. जसलीन एम., एआरसी
के ज्वाइंट रजिस्ट्रार प्रो. निखिल रस्तोगी आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप
प्रज्ज्वलित करके एल्युमिनाई टाक का शुभारम्भ किया। श्री मानस ने छात्रों को
अध्ययन के लिए प्रेरित किया और उन्हें सरकारी नौकरी के लिए विभिन्न प्रतियोगी
पुस्तकों का संदर्भ लेने की सलाह दी। उन्होंने छात्रों को विदेशों में नर्सिंग की
नौकरी पाने के लिए आईएलईटीएस
, ओईटी आदि परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने के टिप्स भी दिए। उन्होंने
छात्रों से कहा कि यदि वे अच्छी पढ़ाई करेंगे तो निश्चित रूप से उन्हें सरकारी
नौकरियों के संग-संग विभिन्न देशों में जाने का मौका मिलेगा। एआरसी के ज्वाइंट
रजिस्ट्रार प्रो. निखिल रस्तोगी ने मोटिवेशन स्पीच से छात्रों को प्रोत्साहित
किया। पूर्व छात्र समन्वयक प्रो. रामनिवास और श्री गौरव कुमार ने कहा
, इस
प्रकार के आयोजन हर क्षेत्र में नर्सिंग के व्यापक दायरे के लिए प्रेरणा और
अभिविन्यास बढ़ाने के लिए आवश्यक है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *