
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़
बिहार चुनाव से पहले एनडीए ने सीट बंटवारे पर लगभग सहमति बना ली है. भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 99% सीटों पर फैसला हो चुका है और शेष पर जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए ने अपनी चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि गठबंधन के भीतर लगभग 99 प्रतिशत सीटों पर सहमति बन चुकी है और अब केवल कुछ सीटों पर अंतिम चर्चा शेष है. धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि भाजपा, जेडीयू, लोजपा (रामविलास), हम और रालोमा. इन पांचों घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर वार्ता सकारात्मक माहौल में चल रही है.
99% उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार- धर्मेंद्र प्रधान
उन्होंने कहा, “एनडीए में कौन किस सीट से चुनाव लड़ेगा, इसका 99% निर्णय हो चुका है. शेष सीटों पर भी जल्द फैसला ले लिया जाएगा. हमारे सभी दल प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरी तरह एकजुट हैं.”
प्रधान ने महागठबंधन पर कसा तंज
प्रधान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “महागठबंधन को इस चुनाव में हार का अंदाजा पहले से ही साफ दिखाई दे रहा है.” उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता विकास और स्थिरता के मुद्दे पर एनडीए के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को मतगणना के बाद बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी और यह जनता के भरोसे की जीत होगी.