
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़
व्हाट्सऐप के भारतीय वर्ज़न Arattai के बाद अब देश में एक और स्वदेशी ऐप सुर्खियों में है — Mappls। यह ऐप अमेरिकी Google Maps को टक्कर देने के लिए तैयार बताया जा रहा है। हाल ही में रेलवे और टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर इसकी खुलकर तारीफ की, जिसके बाद CE Info Systems के शेयरों में 10.7 फीसदी की जबरदस्त उछाल देखने को मिली। मंत्री वैष्णव ने X पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “स्वदेशी Mappls by MapmyIndia — Good features, must try!” वीडियो में मंत्री खुद Apple CarPlay में Mappls का इस्तेमाल करते नजर आए। उन्होंने बताया कि इस भारतीय ऐप में कई अनोखी खूबियां हैं जो इसे खास बनाती हैं।
थ्री-डी जंक्शन व्यू और फ्लोर-लेवल नेविगेशन जैसे फीचर्स
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जब सड़क पर ओवरब्रिज या अंडरपास आता है, तो Mappls में एक थ्री-डायमेंशनल जंक्शन व्यू दिखाई देता है। इतना ही नहीं, अगर किसी बिल्डिंग में कई फ्लोर हैं तो यह ऐप बताता है कि किस मंज़िल या शॉप तक जाना है। उन्होंने लोगों से इस ऐप को ट्राई करने की अपील भी की। मंत्री ने आगे बताया कि जल्द ही रेलवे और Mappls के बीच एक MoU साइन किया जाएगा, ताकि इसके खास फीचर्स रेलवे सिस्टम में भी जोड़े जा सकें। गौरतलब है कि MapmyIndia एक भारतीय कंपनी है और इसकी पैरेंट कंपनी CE Info System Ltd है।